फंसे आम जनता के करोड़ों रुपए वापस मिले


छतरपुर। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा चिटफंड कंपनियों में अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई को फंसा चुके आम उपभोक्ताओं की रकम को वापस दिलाने के लिए लगभग दो माह पहले शुरू की गई मुहिम आखिरकार रंग लाई है। एसपी की इस मुहिम से जिले के 5617 उपभोक्ताओं को 12 करोड़ 75 लाख 23528 रूपए की राशि वापस मिल सकी है। इतना ही नहीं सायबर फॉड से जुड़े मामलों में भी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की तत्परता का असर देखने को मिला है। गुम अथवा चोरी हुए लगभग 34 मोबाइल और सायबर फॉड से ठगी गई 4 लाख 40 हजार 150 रूपए की राशि भी वापस मिल गयी है।


एसपी सचिन शर्मा की पहल रंग लाई,चिटफंड कंपनियों में फंसे आम जनता के करोड़ों रूपए वापस मिले उल्लेखनीय है कि एसपी ने छतरपुर में पदभार संभालने के बाद ही अपने पिछले उमरिया जिले के कार्यकाल की तर्ज पर सायबर फॉड और चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने की मुहिम शुरू कर दी थी। इस मुहिम के अंतर्गत चिटफंड कंपनियों में फंसे हजारों उपभोक्ताओं के रूपयों को वापस दिलाने के लिए थाना स्तर पर शिकायती आवेदन लेने के लिए पुलिस के द्वारा कैम्प लगाए गए। इतना ही नहीं इन आवेदनों के माध्यम से आगे की कार्यवाही को पूरा करने के लिए एएसपी समीर सौरभ के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय एसआईटी भी गठित की गई। इस टीम के द्वारा जिले भर से लगभग 5617 शिकायती आवेदनों पर लीगल नोटिस जारी किए गए। आखिरकार पुलिस के एक्शन का असर हुआ


विगत तीन दिवस से घर में बंद । रहकर इंदौर में होना बता रहे थे भर्ती 


गुना । चौधरी कॉलोनी गुना के कोरोना पॉजिटिव मरीज सविता बंजल एवं सुयश को अस्पताल में एडमिट करा दिया है। इस आशय की जानकारी में तहसीलदार गुना नगरीय संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मरीज तीन दिवस पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे तथा इनके घरवालों के द्वारा जानकारी दी गयी थी कि उन्हें इंदौर के भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि उक्त पॉजिटिव मरीजों के द्वारा घर पर ही रहकर बिना अनुमति दुकान का संचालन किया जा रहा था और आमजन के स्वास्थ्य को खतरा बन हुए थे। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार जांच के बाद उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा दकान एवं शोरुम को सील कर दिया गया  है।सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 12 करोड़ 75 लाख 23588 रूपए का भुगतान किया गया। अब सायबर फॉड पर सख्त हुई पुलिस : मोबाइल पर मेसेज भेजकर, लिंक भेजकर ओटीपी मांगकर, ऑनलाइन खाते से पैसा उड़ाने सहित एटीएम डुप्लीकेसी के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने जैसे सायबर फॉड के अंतर्गत आते हैं। आमतौर पर पुलिस सायबर फॉड से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता नहीं दिखाती। क्योंकि इस फॉड में शामिल अपराधी अन्य राज्यों से ऑपरेट करते हैं। लेकिन सचिन शर्मा के नेतृत्व में सायबर फॉड को लेकर भी पुलिस काफी गंभीर हुई है। पिछले 5 महीने में सायबर फॉड से जुड़ी कई शिकायतों में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने लोगों के 4 लाख 40 हजार 150 रूपए भी वसूलने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं पुलिस ने गुम हुए लगभग 34 मोबाइल भी बरामद कर इन मोबाइल मालिकों को सौंपे हैं। उक्त मोबाइल की कीमत भी 8 लाख 33 हजार 812 रूपए बताई गई है। इनका कहना सायबर फॉड हो या फिर अन्य तरह के अपराध हों। सभी मामलों में पुलिस तत्परता दिखाएगी। छतरपर पुलिस आम जनता को सुरक्षा देने और अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संकल्पित है। सचिन शर्मा, एसपी छतरपुर