म्याना में धूमधाम से मनी संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती


गुना । शुक्रवार को ग्राम म्याना में पहली बार संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 750वी जयंती मनाई गई। म्याना के सदर बाजार में नामदेव समाज के लोगों ने संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती कर प्रसादी वितरण की इस अवसर पर समाज जनों ने संत शिरोमणि नामदेव महाराज के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली । यह जयंती प्रतिवर्ष देवउठनी ग्यारस के दिन मनाई जाती थी।


__ 2 दिन 26 एवं 27 नवंबर को देवउठनी ग्यारस मनाई जाने के कारण पूर्व में नामदेव समाज की हुई बैठक में संत शिरोमणि नामदेव महाराष्ट्र की जयंती मनाने के लिए 27 नवंबर का दिन तय किया गया था । समाज के सभी लोगों ने जयंती में हिस्सा लिया। सभी लोगों ने मनाई । कोरोना संक्रमण काल के कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते दौरान कार्यक्रम को शुद्ध रूप में हुए सन्त नामदेव जी की जयंती मनाया गया।